पानागढ़,मुकेश तिवारी : शुक्रवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ स्टेशन परिसर में आरपीएफ पोस्ट की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसमें स्थानीय संस्था पारसमणि ट्यूटोरियल फाउंडेशन ने भी सहयोग किया. मौके पर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक संजय कुमार, सहायक निरीक्षक जावेद खान, सहायक निरीक्षक पीएस नाथ के साथ अन्य अधिकारी व आरपीएफ के जवान मौजूद थे.
स्वच्छता अभियान में आरपीएफ के साथ पानागढ़ स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार, हेल्थ इंस्पेक्टर श्रीनिवास, स्थानीय समाजसेवी उमेश मिश्रा व मुकेश तिवारी आदि उपस्थित थे.
निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के मद्देनजर पानागढ़ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म, रेल लाइन, टिकट काउंटर व कई ट्रेनों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गयी.
वहां उगी झाड़ियों व खर-पतवार को हटा कर साफ किया गया. पटरियों व आसपास जमा कचरों को भी हटाया गया. इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों व रेल सेवाओं से जुड़े लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे