मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ

रांची में राजभवन के सामने पंचायत सचिवालस स्वयंसेवक संघ का धरना पिछले 45 दिनों से चल रहा है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान ये लोग विधानसभा घेराव करने भी निकले थे. इन्होंने कई रैलियां निकाली. लेकिन उनकी मांगे नहीं सुनी गयी. अब ये मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | April 16, 2024 3:36 PM
an image

रांची में राजभवन के सामने पंचायत सचिवालस स्वयंसेवक संघ का धरना पिछले 45 दिनों से चल रहा है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान ये लोग विधानसभा घेराव करने भी निकले थे. इन्होंने कई रैलियां निकाली. अब ये अपने पांच सूत्री मांगों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले हैं. ये सभी स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं. सभी का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है. सरकार हमारी ओर देख भी नहीं रही है. इनका कहना है कि हम पिछले सात साल से काम कर रहे हैं और हमे मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version