बाल-बाल बचे थे तत्कालीन थाना प्रभारी
बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र में गोलीबारी की पहली घटना 4 नवंबर को हुई थी, जब सीएसपी संचालक अमर पासवान को तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात में विफल होने के बाद गोली मार दी थी. अमर पासवान ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पटक दिया था और शोर मचाया. ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख दो अपराधी पैदल भाग निकले. अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. इस घटना में निवर्तमान थाना प्रभारी अभिनव कुमार बाल-बाल बचे थे.
Also Read: Jharkhand: वर्चस्व की लड़ाई में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी कोयला नगरी, अपराधियों ने की 1 की हत्या
सुराग तक नहीं ढूंढ पायी पुलिस
गोलीबारी की वारदात से ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को थाना से दो किलोमीटर दूर लक्ष्मीनगर में उग्रवादियों ने बढ़ई मिस्त्री विकास साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. विकास को बचाने पहुंचे विकास की पत्नी प्रतिमा देवी तथा भाई राजेश साहू को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के दो माह बाद भी पुलिस गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ना तो दूर, सुराग तक खोजने में विफल साबित हुई है.
बढ़ते अपराध से ग्रामीणों में आक्रोश
हत्या की वारदात से ग्रामीण उबरे भी नहीं थे कि 19 जनवरी को थाना से महज आधा किलोमीटर दूर बस स्टैंड के समीप संचालित प्रिंस चिकन शॉप के मालिक अरबिंद पासवान उर्फ गुड्डू पासवान को तीन हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल गुड्डू पासवान का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं से कुड़ू के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
Also Read: Jharkhand: कैश कांड में ED ने कांग्रेस MLA इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा भेजा समन
घायल गुड्डू पासवान से मिले भैरव सिंह
रिम्स में इलाजरत प्रिंस चिकन शॉप के मालिक अरबिंद पासवान उर्फ गुड्डू पासवान से मुलाकात करने समाजसेवी भैरव सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से इनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.