
मुख्य बातें
Subhash Chandra Bose Jayanti LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार (23 जनवरी) को कोलकाता में काफी गहमागमी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक मंच पर नजर आ सकती हैं. विक्टोरिया मेमोरियल और नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम का न्योता ममता बनर्जी को भी भेजा गया है. ममता बनर्जी की पार्टी नेताजी की जयंती पर देशनायक दिवस मना रही है, तो भारत सरकार पराक्रम दिवस मना रहा है. नेताजी की जयंती और उससे जुड़े तमाम कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.