राष्ट्रीय बालिका दिवस व परीक्षा पे चर्चा पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में छात्र/ छात्राओं/अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. स्कूल प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वे स्कूलों में भी प्रसार माध्यम से बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ के इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाने का प्रबंध करें.

By Mithilesh Jha | January 24, 2023 7:13 PM
an image

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) और परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) के लिए बच्चों को जागरूक करने के हेतु पीआईबी धनबाद की ओर से टुंडी प्रखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण/निबंध प्रतियोगिता, परिचर्चा एवं रैली का भी आयोजन हुआ. बच्चों को 27 जनवरी को नयी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा स्टेडियम में स्कूली छात्र/ छात्राओं /अभिभावकों के साथ प्रधानमंत्री संवाद करेंगे. स्कूल प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने स्कूलों में भी प्रसार माध्यम से बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ के इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाने का प्रबंध करें.

इस अवसर पर विद्यालय के मैदान में बालिकाओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी टीम को विभाग द्वारा फुटबॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट

निबंध प्रतियोगिता में मधु कुमारी ने प्रथम, उर्मिला कुमारी ने द्वितीय और लीला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ‘परीक्षा पे चर्चा’ विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में सोनाली कुमारी प्रथम, कुमकुम कुमारी द्वितीय और परी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सांत्वना पुरस्कार अंकिता कुमारी को दिया गया. विभाग द्वारा इन सभी विजयी छात्रा- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल की प्राचार्या कुमारी मनोरमा, संधिया कुमारी, आरती कुमारी, जय कुमार मिश्र के आलावा कई गण्यमान लोग उपस्थित रहे. केंद्रीय संचार ब्यूरो धनबाद के प्रभारी पदाधिकारी राज किशोर पासवान ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version