Kanpur : एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने के बाद चल रही बेंगलुरु और मुंबई की विमान सेवा में यात्रियों की संख्या 30% बढ़ गई है. पिछली गर्मियों में पुराने टर्मिनल से 70% यात्री विमान सेवाओं को मिल पा रहे थे. एएआई के सर्वे के मुताबिक यात्रियों की संख्या ऐसी ही रही तो 1 साल के भीतर 15 शहरों में कनेक्टिविटी होगी और नए एयरपोर्ट का विस्तार करना पड़ेगा. नए टर्मिनल में छह विमान एक साथ खड़े हो सकते हैं. इनमें से तीन एप्रॉन बन चुके हैं और 3 एप्रॉन बनाने के लिए जगह छोड़ी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें