Pele Death: पेले के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, मेसी-रोनाल्डो समेत कई खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
Pele Demise: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. उनका अस्पताल में कई दिनों से कैंसर का इलाज चल रहा था. मेसी और रोनाल्डो समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दिवंगत फुटबॉलर की श्रद्धांजलि अर्पित की है.
By Sanjeet Kumar | December 30, 2022 1:12 PM
Pele Death: फुटबॉल के महानायक पेले का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले महीने से कई बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने ब्राजील को रिकॉर्ड तीन बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था. वहीं उनकी मौत की खबर से पूरा खेल जगत शोक में डूबा गया. लियोनेस मेसी, रोनाल्डो, नेमार समेत कई दिग्गजों ने दिवंगत महान फुटबॉलर पेले को श्रद्धांजलि दी है.
फुटबॉल के किंग थे पेले
पेले को 29 नवंबर को सावो पाउलो के अल्बर्ट आइंसटीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह कैंसर से जूझ रहे थे और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ. उनके शरीर के कई अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे. पेले के निधन से खेल जगत में शोक लहर दौड़ गई. वहीं फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे ने पेले को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘फुटबॉल का किंग हमसे जुदा हो गया. लेकिन उनकी लेगेसी कभी नहीं भुलाई जा सकेगी.’
The king of football has left us but his legacy will never be forgotten. RIP KING 💔👑… pic.twitter.com/F55PrcM2Ud
ब्राजील के फुटबॉलर नेमार ने पेले को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, पेले से पहले 10 सिर्फ एक संख्या थी. मैंने इस वाक्य को अपने जीवन के किसी दूसरे बिंदु पर पढ़ा था. लेकिन यह वाक्य अधूरा है. मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. पेले ने सबकुछ बदल दिया. उन्होंने फुटबॉल को कला और मनोरंजन में बदला. उन्होंने अश्वेतों को आवाज दी. वह हमसे जुदा हो गए लेकिन उनका जादू बरकरार है.
मेसी-रोनाल्डो ने दी श्रद्धांजलि
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के विजेता अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस पेले.’ वहीं पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेले को श्रद्धांजलि देते हुए अपने शोक संदेश में लिखा, ‘पूरे ब्राजील और एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो के परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं. उन्हें केवल अलविदा कहना पर्याप्त नहीं होगा. जिन्हें पूरा फुटबॉल जगत गले लगा रहा है. वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा आज, कल और हमेशा बने रहेंगे.’