Agra News: करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के साथ आज पूरा आगरा बिना पानी के दिन गुजार रहा है. शहरवासी पानी की किल्लत झेल रहे हैं और अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. दरअसल जलकल विभाग की तरफ से मिलने वाले पानी की आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोग पानी का संकट झेलने को मजबूर हैं. करीब पांच दिनों बाद भी समस्या दूर नहीं हो सकी और पानी की एक एक बूंद के लोग तरस रहे हैं. घरों में पानी पूरी तरह से खत्म हो गया है. घनी बस्तियों में सुबह और शाम को लोग जरूरी काम छोड़कर बाल्टी लेकर पानी का इंतजाम करने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं. वहीं जलकल विभाग के मुताबिक पूरी तरह से पानी की आपूर्ति गुरुवार सुबह तक ही संभव हो सकेगी. दरअसल बुलंदशहर के पालड़ा फाल से आगरा को मिलने वाले 350 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति प्रभावित है. इसकी वजह से मंगलवार को ताजगंज, जीवन मंडी, बेलन, पीपल मंडी, काला महल, धूलियागंज, दरेसी, छत्ता, ट्रांस यमुना सहित कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई. लोगों को जरूरी कामकाज के लिए पानी का इंतजाम या तो टैंकर से करना पड़ा या फिर हैंडपंप और सबमर्सिबल पंप के सहारे पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें