गढ़वा में पत्नी संग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत, बच्चा घायल, पत्नी की हालत नाजुक
गढ़वा : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर एनएच-75 मार्ग पर रविवार की सुबह लालदाग गांव के पास ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सहीना वीवी एवं उसका एक महीने का बच्चा घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मकसूद अंसारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है.
By Panchayatnama | May 3, 2020 12:10 PM
विनोद पाठक, गढ़वा : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर एनएच-75 मार्ग पर रविवार की सुबह लालदाग गांव के पास ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सहीना वीवी एवं उसका एक महीने का बच्चा घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मकसूद अंसारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मृतक अपनी ससुराल बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव से अपने घर गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ लौट रहा था. इसी दौरान लातदाग पुलिया के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गयी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी एवं बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में तीनों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां मकसूद अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है.