परिवार के साथ पार्टी करने आगरा के 4 स्टार होटल में ठहरा फार्मेसी कंपनी के कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

2021 में इसी होटल से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी ऐसे ही हुई थी मौत, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2023 4:59 PM
an image

आगरा. शहर के एक चार सितारा होटल में फार्मेसी कंपनी का एक कर्मचारी तीसरी मंजिल से गिर गया. बालकनी से गिरने से उसकी मौत हो गई. सुबह 6:00 बजे जब सफाई कर्मचारी स्विमिंग पूल की तरफ सफाई करने पहुंचा तब उसने शव देखा और होटल प्रशासन को सूचित किया. होटल के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले की जांच जारी है. घटना के समय होटल में पार्टी चल रही थी. मृतक परिवार के साथ इसमें शामिल होने बाराबंकी से पहुंचा था.

लखनऊ की फार्मेसी कंपनी की पार्टी में गया था राजकुमार

आगरा के ताजगंज क्षेत्र में स्थित होटल हावर्ड प्लाजा में लखनऊ की फार्मेसी कंपनी इंडिको रेमेडीज की पार्टी चल रही थी. इस दौरान बाराबंकी के रहने वाले राजकुमार यादव सहित कंपनी के बीच कर्मचारी अपने परिवार के साथ इस पार्टी में शामिल होने आए थे. देर रात को राजकुमार पार्टी करने के बाद अपने रूम में वापस आ गए. रात करीब 11:30 बजे राजकुमार ने अपनी पत्नी से कहा कि वह बालकनी में सिगरेट पीने जा रहा है. इस दौरान वह बाहर चला गया और जब करीब एक डेढ़ घंटे बाद वापस नहीं आया तो पत्नी ने कॉल किया. लेकिन कॉल भी रिसीव नहीं हुआ इसके बाद पत्नी ने दूसरे कर्मचारियों की पत्नी से भी इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे पति भी पार्टी में है शायद आपके पति भी वही होंगे. इसके बाद पत्नी कमरे में जाकर सो गई.

सुबह 6:00 बजे होटल के एक सफाई कर्मचारी ने देखा शव

सोमवार सुबह 6:00 बजे होटल के एक सफाई कर्मचारी ने सफाई करते हुए स्विमिंग पूल एरिया में एक शव देखा इसके बाद उसने होटल प्रशासन को इसकी जानकारी दी. होटल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना की जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर राजकुमार की पत्नी को इस बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.थाना प्रभारी ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडे का कहना है कि राजकुमार के दोस्त और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. किन हालात में राजकुमार नीचे गिरा इसका पता लगाया जा रहा है.

Also Read: UP News : पुलिसवाला बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, रौब झाड़ने को रखते थे फर्जी परिचय पत्र, गिरफ्तार
दोस्त के साथ आए चार्टर्ड अकाउंटेंट की ऐसे ही गई थी जान

ताजगंज के इसी होटल में वर्ष 2021 में तीन दोस्त आगरा घूमने आए थे और इसी होटल में रुके थे. जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट एक दोस्त की 28 फरवरी आधी रात को होटल की बालकनी से पैर फिसलने की वजह से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. उसके बाद इस होटल में यह दूसरा मामला है जब किसी व्यक्ति की तीसरी मंजिल की ही बालकनी से गिरने से मौत हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version