कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के कैथ लैब के नजदीक बीएचयू अस्पताल द्वारा अमृत फार्मेसी को बिना विभागाध्यक्ष से पूछे दुकान एलॉट करने को लेकर डॉ ओमशंकर ने नोटिस भेजते हुए 72 घंटे का समय स्थान को खाली करने का दिया है, क्योंकि विभाग के पास की जगह विभागाध्यक्ष के अधीन होती है. डॉ. ओमशंकर ने कहा कि पिछले विभागाध्यक्ष के समय में बिना इस नियम की जानकारी दिए अस्पताल प्रशासन ने अमृत फार्मा को एक दुकान कैथ लैब के पास आवंटित की थी, जो कि सरासर गलत है. ऐसे में उन्हें 72 घंटे में यह स्थान खाली करने का समय दिया गया है.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट से सामने आया लापरवाही का Video, जिस झाड़ू से जमीन साफ की उसी से खाने…
डॉ. ओमशंकर ने कहा कि यहां दवा की दुकानें गरीब मरीजों की सुविधा के लिए खोली गई है. मगर अमृत फार्मा की लगातार शिकायत आ रही है कि वे बाज़ार से भी महंगी दवाएं यहां बेच रहे हैं. बीएचयू अस्पताल में दो दवा की दुकाने हैं. एक उमंग और एक अमृत फार्मा, दोनों की स्थापना सिर्फ इसलिए की गयी थी कि बीएचयू आने वाले गरीब मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी, मगर ऐसा काफ़ी समय से नहीं हो रहा है. उसके बाद बिना पूर्व एचओडी के संज्ञान में लिए यहां कैथ लैब में एक जगह आवंटित की गयी, जो कि पूरी तरह से गलत है. ऐसे में मैंने नोटिस भेजी है, जिसका जवाब 72 घंटे में चाहिए और दुकान खाली चाहिए. डॉ. ओमशंकर ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अग्रिम कार्रवाई के लिए विवश होंगे.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 48 लाख का सोना, जूते में छिपाकर ला रहा था यात्री
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी