Photos: दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेताओं ने किया भव्य स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे को लेकर बंगाल पहुंच चुके हैं. सबसे पहले वे दुर्गापुर के अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे. दुर्गापुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद वे हेलीकॉप्टर से बीरभूम पहुंचे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Jaya Bharti | April 14, 2023 3:00 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे को लेकर दुर्गापुर अंडाल एयरपोर्ट पर उतरे.

दुर्गापुर पहुंचने पर शुभेंदु-अधिकारी, सुकांत मजूमदार समेत अन्य भाजपा के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया.

अमित शाह दिल्ली से सीमा सुरक्षा बल के निजी हवाई जहाज से अंडाल एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहले से ही भाजपा नेता उनके स्वागत की तैयारी में थे.

दुर्गापुर एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर से बीरभूम के लिए रवाना हुए. बीरभूम जिले के सिउड़ी के बेनीमाधव हाई स्कूल मैदान में अमित शाह आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बंगाल की पवित्र भूमि बीरभूम में पहुंचे. जिला कमेटी अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीरभूम जिले की राजनीति गर्म हो गई है. चैत्र माह की तीव्र गर्मी के बावजूद अमित शाह की सभा में एक लाख लोगों के उपस्थित होने की सूचना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version