Pinch 2: जेनेलिया डिसूजा के वायरल वीडियो पर आए भद्दे कमेंट्स, तो एक्ट्रेस ने दिया यूं करारा जवाब

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के शो पिंच 2 में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शिरकत करने वाले हैं. इस दौरान अरबाज जेनेलिया को उनके एक वीडियो पर आए भद्दे कमेंट्स बताते हैं, जिसे सुनकर वो शॉक्ड हो जाते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2021 2:54 PM
an image

Pinch 2: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के शो पिंच 2 में अबतक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं, जिनमें सलमान खान, अनिल कपूर, फराह खान जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा आने वाले हैं. इस दौरान अरबाज जेनेलिया को यूजर्स के भद्दे कमेंट्स पढ़कर बताते है, जो उनके एक वीडियो पर आए थे.

दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा से बहुत प्यार से बात करते दिखे थे. वो प्रीति से काफी अच्छे तरीके से बात करते है और वहीं उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी खड़ी होती है. दोनों को जेनेलिया देखकर मुस्कुराते होती है, लेकिन उनकी आंखों का एक्सप्रेशन कुछ और ही कह रहा होता है.

ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो पर कुछ मीडिया यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स भी किए थे. शो के दौरान अरबाज ने एक कमेंट पढ़कर जेनेलिया को बताया, जिसमें लिखा था, “बेशरम, चीप, अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती है. ये आपके उम्र और चेहरे को सूट नहीं करता, खासकर जब आप शादीशुदा हो और आपके दो बच्चे हो दादी अम्मा. आपके ओवरएक्टिंग से बच्चे भी हैरान और शर्मिंदा होंगे. वे ऐसे होंगे, यहां तक कि हम भी ऐसा कुछ नहीं करते हैं.

जेनेलिया ये कमेंट सुनकर चौंक जाती हैं और कहती है, “मुझे नहीं लगता कि उनका घर पर अच्छा दिन बीत रहा है. मुझे आशा है कि आप ठीक है, भाईसाहब. मुझे आशा है कि आप घर पर वास्तव में ठीक हैं. बता दें कि रितेश- जेनेलिया के उस वायरल वीडियो पर प्रीति जिंटा ने कमेंट वीडियो को फनी बताया था.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 13: एक हादसे के बाद से अमिताभ बच्चन नहीं महसूस कर पाते खुद का पल्स, सुपरहिट थी वो मूवी

वहीं, पिंच 2 का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनिल कपूर आए थे. इस दौरान अरबाज अनिल से एक फैन द्वारा पूछा गया सवाल उन्हें बताते है, कि सर आपकी जवानी का राज क्या है. इस पर अनिल कहते है, वो एक बॉलीवुड गाना है ना- बहुत दिया देने वाले तुझको, आंचल ही ना समाया को क्या कीजे.

Also Read: Munmun Dutta Birthday: इस ‘बिग बॉस’ फेम एक्टर की गर्लफ्रेंड रह चुकीं हैं बबीता जी, बिकिनी फोटोज हो रही वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version