प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी सोमवार को काशी को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस सौंपेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली भगवा रंग की वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. देश में यह दूसरी भगवा रंग की वंदे भारत ट्रेन है जिसका संचालन शुरू होने जा रहा है. यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन मंगलवार को छोड़कर चलेगी. वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 सोमवार 18 दिसंबर से प्रयागराज से होकर चलेगी. उद्घाटन वाले दिन यह ट्रेन बतौर स्पेशल गाड़ी वाराणसी में दोपहर 2.15 बजे चलेगी. प्रयागराज जंक्शन पर 3.50 मिनट पर पहुंचेगी. 15 मिनट बाद 4.05 मिनट पर यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी. रेलवे मंत्रालय में एक सूत्र ने कहा कि यह भगवा रंग की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है जिसका संचालन रेल मंत्रालय देश में शुरू करने जा रहा है. वहीं उत्तरी रेलवे ने प्रेस में जारी किए अपने बयान के साथ ही भगवा रंग की ट्रेन की एक तस्वीर भी साझा की है. उत्तरी रेलवे ने कहा कि ट्रेन में यात्रा करते समय सूचना और मनोरंजन प्रदान करने वाला वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आरामदायक व्यवस्था, बायो-वैक्यूम शौचालय, रोशनी की एलईडी व्यवस्था, हर सीट के नीचे चार्जिंग सुविधा और हर सीट पर किताब पढ़ने के लिए रोशनी जैसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं. ट्रेन में हवा की रोगाणु मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैम्प के साथ बेहतर एयर कंडीशनिंग प्रणाली है. इसमें जलवायु परिस्थितियों/यात्रियों की संख्या के अनुसार एयर कंडीशनिंग को कम या ज्यादा करने की भी व्यवस्था है.
संबंधित खबर
और खबरें