कहां और कैसे सुन सकेंगे पीएम मोदी के मन की बात
बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आप ऑल इंडिया रेडिया (All India Radio), डीडी न्यूज (DD News) और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सुन सकते हैं. इसके साथ ही हिंदी में ब्रॉडकास्ट के बाद आकाशवाणी की ओर से इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा. और इसके अलावा आप मन की बात के ट्विटर हैंडल पर भी कार्यक्रम से जुड़े अपडेट्स देख सकते हैं.
न्यू यॉर्क में भी किया जायेगा प्रसारण
यहां तक की मन की बात के 100वां एपिसोड का लाइव प्रसारण न्यू यॉर्क में भी किया जायेगा. जिस समय न्यू यॉर्क में डेढ़ बज रहा होगा. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में रविवार को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा.
कब हुई थी इसकी शुरुआत
मालूम हो कि इस कार्यक्रम का सबसे पहले प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को हुआ था. उस समय से यह हर महीने प्रसारित होता है. इसे 52 भारतीय भाषाओं, बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश के कोने-कोने में बेहतरीन काम कर रहे लोगों के बारे में चर्चा करते हैं और उनसे बात भी करते हैं.
Also Read: Mann Ki Baat@100: खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा अंडमान निकोबार की जनजातियों के साथ सुनेंगे PM के ‘मन की बात’
झारखंड में कुल 8,100 स्थानों पर होगा प्रसारण
30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इसे लेकर देशभर में साढ़े तीन लाख स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. झारखंड में भी 81 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,100 स्थानों पर मन की बात के 100वें एपिसोड पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.