-
आज जब मैं महामाया की धरती पर आया हूं तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का जयघोष हो रहा है
-
पहले चरण के चुनाव से कांग्रेस पस्त, दूसरे चरण के चुनाव से कांग्रेस का अस्त
-
पहले चरण के मतदान से तय हो गया कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है
-
हर तरफ एक ही गूंज है, भाजपा आवत है
-
भाजपा के आने का मतलब है, छत्तीसगढ़ का तेज विकास
-
नौजवानों के सपने पूरे होंगे
-
भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगा
-
भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी
-
भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी
-
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है.
-
जिन्होंने आपको लूटा है, उनके जाने का समय आ गया है.
-
महिलाएं, नौजवान, किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं.
-
महिलाओं ने ठान लिया है, उन्हें कांग्रेस एक पल के लिए भी नहीं चाहिए.
-
कांग्रेस भी समझ गई है, अब चला-चली की बेला है. अब कांग्रेस सरकार का कुछ दिन का ही खेला है.
-
इसलिए वो आपको झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं.
-
जनता ने कांग्रेस के हर असत्य को हराना शुरू कर दिया है.
-
आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नई खुशहाली लेकर आएगी, देव दीपावली पर छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस कहीं नजर नहीं आएगी.
-
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं.
-
कांग्रेस ने अन्य नेता भी खफा हैं, उन्हे भी लगता है उनके साथ धोखा हुआ है.
-
कांग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी.
-
शराब का 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हो गया.
-
महिलाओ को धोखा दिया गया, झूठ क्यों बोला. छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें कांग्रेस से पूछ रहीं हैं उनको धोखा क्यों दिया गया. कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है.
-
मैं छत्तीसगढ़ के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस चिढ़ने लगी लगती है. अब कांग्रेस ने मुझे और पूरे ओबीसी समाज को गाली दी है. कांग्रेस ओबीसी समाज से नफरत करती है. कोर्ट के कहने के बाद भी माफी नहीं मांगी.
-
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ क्या किया वो भी सब जानते हैं.
-
भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया.
-
आज यदि छत्तीसगढ़ से युवा साथी पलायन करने को मजबूर हैं, तो उसकी गुनहगार कांग्रेस है.
-
किसान परेशान हैं, तो गुनहगार कांग्रेस है.
-
आदिवासी भाई बहनों की बदहाली की जिम्मेदार भी कांग्रेस है.
-
50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था, पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबी नहीं हटाई
-
भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आएं, जिनके मकान कांग्रेस ने बनने नहीं दिए, उनको मेरा संदेश देना मोदी हर गरीब का पक्का मकान बनाएगा.
-
भाजपा सरकार बनते ही सबके मकान बनवाए जायेंगे.
-
जन औषधि केंद्रो में दवाई पर मोदी 80 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है, 100 रु की दवाई केवल 20 रू में.
-
मेरे धान किसानों मैं आपसे कहना चाहता हूं, धान किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ये मोदी की गारंटी है.
-
तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी कहना चाहता हूं, आपका खोया अधिकार वापस देंगे.
-
लाखों महिलाएं महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रहीं हैं, उनकी आकांक्षाएं हम पूरी करेंगे.
-
भाजपा सरकार आते ही मुंगेली सहित कई जगह पर्यटन इलाकों को विकसित किया जाएगा.
-
भाजपा मतलब सुरक्षा की गारंटी हम यहां शांति की स्थापना करेंगे. सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं.