नीरज चोपड़ा का चूरमा प्रेम देख डरे PM Modi, सुनाया अटल बिहारी वाजपेयी का गुलाब जामुन से जुड़ा अनोखा किस्सा
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ओलंपिक खिलाड़ियों (Tokyo 2020 Olympians) से मुलाकात की. उन्होंने हर खिलाड़ी से बेहद गर्मजोशी भरे अंदाज में बात की और बीच-बीच में हंसी-मजाक भी करते रहे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 10:56 AM
पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया. पीएम मोदी सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मिले. दरअसल ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पीएम मोदी नीरज चोपड़ा को अटल बिहारी वाजपेयी का एक रोचक किस्सा भी सुनाया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए। pic.twitter.com/oA90OfS8vP
15 अगस्त को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन सभी खिलाड़ियों ने लाल किले पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम के हिस्सा लिया था और उसके बाद पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से 16 अगस्त को ब्रेकफास्ट पर मिले. इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की. उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को अटल बिहारी वाजपेयी का एक रोचक किस्सा भी सुनाया. पीएम ने नीरज चोपड़ा को बताया कि किसी परिवार में भोजन को गए थे. बाद में मीडिया वाले पहुंच गए तो उन्होंने बताया कि गुलाब जामुन बहुत अच्छे थे.
पीएम ने आगे बताया कि अटल जी गुलाब जामुन पंसद है यह खबर अखबारों में छप गई पूरे फिर अटल जी जहां जाते थे, वहां हर जगह गुलाब जामुन… वो बड़े तंग आ गए. बाद में एक सर्कुलर निकाला गया कि अटल जी आएंगे तो गुलाब जामुन नहीं, कुछ और भी खिलाओ.’ इसके बाद मजाकिया लहजे में पीएम ने कहा कि ‘लेकिन ये तुम्हारा चूरमा तुम्हें बहुत परेशान करने वाला है. वहीं पीएम ने नीजर की तारिफ करते हुए बताया कि विजय तुम्हारे सिर पर नहीं चढ़ती है और पराजय तुम्हारे मन में नहीं बैठती है. दोनों चीजें बहुत जरूरी है. मैंने जब भी तुमसे बात की है, हर बार बैलेंसिंग चीजें देखी हैं.