Ganga Expressway: देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने, मेरठ से बिहार तक सफर होगा आसान
पहले फेज के पूरा होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक लाया जाएगा. इसकी लंबाई 314 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुका है. इसका दिसंबर में शिलान्यास होने की सभावना है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2021 12:49 PM
Ganga Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वांचल के विकास में नए युग की शुरुआत की बात कही जा रही है. वहीं, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने होने की बात कही जा रही है.
पहले फेज के पूरा होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को बलिया तक लाया जाएगा. इसकी लंबाई 314 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेसवे का 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुका है. इसका दिसंबर में शिलान्यास होने की सभावना है.