फिरोजाबाद में शादी के मंडप से दूल्हे को उठाया पुलिस, थाने में हुआ चौकाने वाला खुलासा

युवक प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी की शादी 21 अप्रैल दिन शुक्रवार को होनी थी. शादी की तैयारी हो रही थी. तभी पुलिस ने दूल्हे प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 5:02 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर दूल्हे को पुलिस ने मंडम से ही उठा लिया. इसके बाद इलाके में माहौल पूरी तरह बदल गयी. पुलिस ने शादी से पहले दूल्हे के मेहंदी लगे हाथों में हथकड़ियां लगाकर गिरफ्तार कर कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रसूलपुर इलाके के गुरुदेव नगर में रहने वाला युवक प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी की शादी 21 अप्रैल दिन शुक्रवार को होनी थी. शादी की तैयारी हो रही थी. तभी पुलिस ने दूल्हे प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी पर आरोप है कि वह लड़कियों से शादी के नाम पर शोषण करता था. पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ नशे की तस्करी का भी मामला दर्ज है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिरोजाबाद के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने कहा कि थाना रसूलपुर पुलिस ने प्रशांत उर्फ जैकी पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इसमें से एक मुकदमे में महिला ने आरोप लगाया था कि इसने उसके साथ संबंध बनाए थे. इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Also Read: अयोध्या में ताज ग्रुप खोलेगा कई होटल, देसी और विदेशी पर्यटन के लिए एक हब के रूप में विकसित होगा शहर
आरोपी पर 12 आपराधिक केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, शादी से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया. आरोपी पर 12 आपराधिक केस दर्ज हैं, जिसमें कई लड़कियों से शादी के नाम पर शोषण और नशीले पदार्थों की तस्करी का भी मामला शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीओ सिटी फिरोजाबाद कमलेश कुमार ने कहा कि रसूलपुर पुलिस थाने में प्रशांत उर्फ जैकी पर एक दर्जन केस दर्ज हैं. इसमें से एक FIR में महिला ने आरोपी के खिलाफ शोषण का आरोप लगाया था. अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शादी करने जा रहा है. उससे पहले उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version