Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना ट्रांस यमुना के दारोगा को विवेचना में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दारोगा ने विवेचना में सामूहिक दुष्कर्म की धारा हटा दी थी, जिसकी जांच हुई थी और एसीपी छत्ता ने दारोगा और थाना प्रभारी के खिलाफ विवेचना में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट अधिकारियों को प्रस्तुत की थी. डीसीपी सिटी ने इस मामले में जांच कराई, जिसमें आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. ट्रांस यमुना इलाके की एक युवती 17 जून को लापता हुई थी. इस संबंध में 12 जुलाई को थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमे के तीन दिन बाद युवती को सकुशल छुड़ा लिया गया, जिसमें उसने बताया कि उसे फिरोजाबाद के होटल में रखा गया और युवती ने कोचिंग संचालक सहित तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया. ऐसे में विवेचक ने सामूहिक दुष्कर्म की धारा की वृद्धि की. लेकिन, जब चार्जशीट लगाई तो धारा को हटा दिया गया. युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की.
संबंधित खबर
और खबरें