कांग्रेस और TMC की राजनीतिक लड़ाई जारी, सांसद सुष्मिता देव ने कहा- पार्टी को दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि बंगाल की हर सीट पर कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा. फिर भी, वह राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के साथ थीं. लेकिन कांग्रेस के भीतर भ्रम है. बंगाल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि ईडी राज्य में अच्छा काम कर रही है और नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध करती है.

By Aditya kumar | March 21, 2023 6:58 PM
an image

TMC And Congress : कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच की राजनीतिक लड़ाई जारी है. टीएमसी के कई नेताओं के द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए जा चुके है. वहीं, पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर कई सवाल खड़े किए है. संसद में भी विपक्ष से अलग होकर टीएमसी ने आज विरोध किया. इसपर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने बात करते हुए फिर कांग्रेस पार्टी को घेरा है.

‘कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा’

मीडिया से बात करते हुए टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि बंगाल की हर सीट पर कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा. फिर भी, वह राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के साथ थीं. लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस के भीतर भ्रम है. आगे उन्होंने कहा कि बंगाल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि ईडी राज्य में अच्छा काम कर रही है और नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई का विरोध करती है. राष्ट्रीय पार्टी को दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए

‘राष्ट्रीय पार्टी को दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए’

आगे उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी को दोहरा रुख नहीं अपनाना चाहिए वरना समन्वय नहीं बन पाता है. आगे उन्होंने हाल के त्रिपुरा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने त्रिपुरा में सीपीआई (एम) के साथ गठबंधन किया है, बंगाल में लेफ्ट के साथ और केरल में उनके साथ हॉर्न बजा रहे हैं. ऐसे में यह भ्रम कांग्रेस में है, हमें कोई भ्रम नहीं है. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी ने राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा बनाने पर पुरजोर असहमति जतायी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version