प्रदोष व्रत तिथि
-
माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि शुरुआत 7 फरवरी दिन बुधवार को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर होगी.
-
माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि समाप्ति 8 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगी.
-
प्रदोष व्रत के पूजा मुहूर्त के आधार पर फरवरी का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी दिन बुधवार को रखा जाएगा.
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 05 मिनट से रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगी. शिव पूजा के लिए आपको ढाई घंटे से अधिक का समय प्राप्त होगा.
इस नक्षत्र में रखा जाएगा प्रदोष
प्रदोष व्रत वज्र योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र में रखा जाएगा. प्रदोष व्रत के दिन वज्र योग पूरे दिन रहेगा. 08 फरवरी को 02 बजकर 53 मिनट पर सिद्धि योग लगेगा. वहीं पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 8 फरवरी को सुबह 04 बजकर 37 मिनट तक है. उस दिन का ब्रह्म् मुहूर्त सुबह 05 बजकर 22 मिनट से 06 बजकर 14 मिनट तक है.
Also Read: Photo: साल 2023 में आखिरी एकादशी तिथि आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और पारण का सही समय
प्रदोष व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ इस व्रत को करता है उसे संतोष, धन और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. प्रदोष व्रत आध्यात्मिक उत्थान और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है. प्रदोष व्रत का उपवास रखने से देवों के देव महादेव अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं और अखंड सौभाग्य का वरदान देते हैं. यह प्रदोष व्रत करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते है और उन्हें शिव धाम की प्राप्ति होती है.