Prayagraj News: बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी ने युवक को रौंदा, परिजनों ने शव रख पांच घंटे तक लगाया जाम

प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर कर पांच घंटे तक जाम लगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 9:23 PM
feature

Prayagraj News: प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम आवास योजना के सामने सोमवार दोपहर करीब एक बजे बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख डब्बू की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया. हादसे में घायल युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. घटना से अक्रोशित परिजनों ने झूंसी थाने के सामने शव रखकर करीब पांच घंटे तक कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाए रखा. एफआईआर लिखे जाने के बाद जाम खुल सका.

जानकारी के मुताबिक, सूरज बिंद पुत्र रामखेलावन बिंद दोपहर करीब 1 बजे काशीराम आवास योजना के सामने तिराहे से मुड़ कर केवटाने मुहल्ले की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तभी ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर डब्बू यादव की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारते हुए तेजी से चली गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.

मृतक सूरज बिंद झूंसी फाटक पर फल का ठेला लगा कर जिंदगी की गाड़ी खींच रहा था. कुछ साल पहले पिता की मौत होने के बाद वह परिवार का एक मात्र सहारा था. कुछ साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी. एक साल का बच्चा है. घटना के बाद से ही मृतक की मां, पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक सूरज बिंद की मौत के बाद परिजनों ने झूंसी थाने के सामने जीटी रोड पर लाश रख कर करीब पांच घंटे तक जाम लगाए रखा. पुलिस द्वारा एफआईआर के बाद मृतक के परिजनों ने लाश पोस्टमार्टम के लिए जाने दी. इस दौरान कई किमी तक लंबा जाम लग गया. सैकड़ों लोग परेशान रहे. इस संबंध में झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version