Prayagraj News: सेना के जवान ने पैरामोटर से भरी ऊंची उड़ान, देखने वालों ने की खूब तारीफ
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में सेना के जवान ने पैरामोटर से जब ऊंची उड़ान भरी तो इसे देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह सके.
By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2021 11:26 PM
Prayagraj News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर प्रयागराज में रविवार का दिन खास रहा. संगम घाट पर देशभक्ति के रंग में रंगे रेड ईगल डिवीजन के जवानों ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अनोखे अंदाज में मनाया. जवानों ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत संगम नोज सरस्वती घाट से पैरामोटर से उड़ान भरी तो वहां मौजूद हर कोई उनकी ओर टकटकी लगाए रहा.
सेना के जवानों ने गंगा की इठलाती लहरों के ऊपर आसमान में ऊंची उड़ान भरी तो वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए. सभी ने जमकर तारीफ की. सेना के अधिकारियों ने इस मौके पर स्टीमर और नाव की सवारी भी की. इस दौरान संगम घाट पर एनसीसी कैडेट्स स्कूली बच्चों ने भी स्वच्छता का संदेश दिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी. साथ ही इस मौके पर रिटायर्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी, पूर्व सैनिक और देश पर मर मिटने वाले वीर सपूतों की वीरांगनाएं, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों समेत संगम स्नान करने पहुंचे दर्शनार्थियों समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने सेना के रिटायर्ड जवानों और शहीदों को वीरांगनाओं का अभिवादन करते हुए उनसे कुशल क्षेम पूछा.