Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरओबी और फ्लाईओवर की रखी आधारशिला, लोगों को होगा यह फायदा

Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में आरओबी और फ्लाईओवर की आधारशिला रखी. इससे कुंभ से पहले लोगों के लिए एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. बताया जा रहा है कि आरओबी और फ्लाईओवर 24 महीने में तैयार हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 9:37 PM
feature

Prayagraj News: अब कुंभ से पहले एयरपोर्ट तक पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. एयरपोर्ट मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चौफटका-बमरौली एयरपोर्ट-सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर फोर लेन आरओबी और जीटी रोड से कानपुर रोड पर डबल लेन फ्लाईओवर की आधारशिला रखी. 60 फीट रोड पर हुए आरओबी और फ्लाईओवर निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केसरी देवी पटेल और सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चौफटका-बमरौली एयरपोर्ट-सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर फोर लेन आरओबी और जीटी रोड से कानपुर रोड पर डबल लेन फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज (ROB) को कुंभ से पहले तैयार होना है. इसके लिए 284.21 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए कुल लगभग 24 महीने की डेड लाइन तय की गई है. डबल लेन फ्लाईओवर और फोर लेन आरओबी के निर्माण के बाद एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जाम से निजात सकेगी. वहीं, कौशांबी के बौद्ध तीर्थ स्थल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए भी राह आसान हो जाएगी.

आरओबी का निर्माण कानपुर रोड पर महिला ग्राम स्कूल के पास से सूबेदारगंज रेलवे ट्रैक के ऊपर होते हुए कालिंदीपुरम जागृति चौराहे तक होगा. 1500 मीटर लंबा बनने वाले इस आरओबी के निर्माण से कालिंदीपुरम, झलवा, पीपल गांव, ट्रिपल आईटी और एयरपोर्ट जाने वालों को आसानी होगी. आरओबी के साथ ही 700 मीटर लंबे फ्लाईओवर का भी निर्माण होगा. निर्माण के बाद सिविल लाइंस से सुलेमसराय, धूमनगंज और बमरौली में लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी.

सिविल लाइंस से एयरपोर्ट की दूरी करीब 16 किमी है, जिसे तय करने में करीब एक घंटे से अधिक समय लग जाता है. इसकी वजह रास्ते में लगने वाला जाम है. वहीं, फ्लाई ओवर बनने के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जायेगी. वहीं यह दूरी भी 30 से 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

सेतु निगम के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाईओवर और आरओबी कुंभ से पहले दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा. दोनों परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने जून में 284.21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. पहले किस्त के रूप में 20 करोड़ रुपये सेतु निगम को निर्गत हो चुके हैं.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version