Prayagraj News: पत्नी चली गई मायके, तो पति ने फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी जान

परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. आसपास छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2022 10:33 PM
an image

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में दिन-प्रति-दिन आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस तरह की घटनाओं में अधिकतर वजह आर्थिक तंगी या रिश्तों में तालमेल की कमी सामने आ रही है. यह घटना मीरापुर की है, जहां पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र गुप्ता (40) का दो दिन पहले अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि पत्नी नाराज होकर चार साल की बच्ची को लेकर अपने मायके चली गई. पत्नी के मायके जाने के बाद देवेंद्र डिप्रेशन में चला गया था. आखिर में देवेंद्र ने गुरुवार की शाम भोजन के बाद अपने कमरे में सोने गया. सुबह दरवाजा नहीं खोला.परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. आसपास छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: क्राइम सिटी प्रयागराज में एक और मर्डर, बच्चे को स्कूल लेने जा रहे व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

देवेंद्र के सुबह दरवाजा न खोलने पर परिवारीजन परेशान हो गए, आवाज लगाने को जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने दरवाजा तोड़ कर देखा तो देवेंद्र फांसी के फंदे पर लटक रहा था.

Also Read: प्रयागराज में नहीं थम रहीं आत्महत्या की घटनाएं, अब प्रतियोगी छात्रा समेत युवक ने मौत को लगाया गले

परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. आसपास छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version