प्रयागराज में पीएम मोदी का काफिला देख युवाओं ने लगाई दौड़, पुलिस ने लाठी दिखाकर किया काबू

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान युवाओं में गजब की दीवानगी दिखी. मंगलवार दोपहर पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर आता देख मैदान में खड़े युवा नारे लगाने लगे. हेलिकॉप्टर लैंड होने पर उनमें गजब उत्साह दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 6:45 PM
feature

Prayagraj News: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर आए. उन्होंने महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन के लिए 1.6 लाख स्वयं सहायता समूह के खातों में करीब 1,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. कन्या सुमंगला योजना के तहत 1.01 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में भी राशि भेजी गई.

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान युवाओं में गजब की दीवानगी दिखी. मंगलवार दोपहर पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर आता देख मैदान में खड़े युवा नारे लगाने लगे. हेलिकॉप्टर लैंड होने पर उनमें गजब उत्साह दिखा.

हेलीपैड से पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल की तरह काफिले के साथ रवाना हुए तो युवाओं ने उनकी ओर दौड़ लगा दी. समय रहते सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने लाठियां पटककर युवाओं को वापस लौटाया. पीएम मोदी के काफिले को सामने से गुजरता देख युवाओं ने वंदे मातरम समेत कई नारे लगाने शुरू किए.

पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान जब तक वो लौटकर हेलीकॉप्टर से वापस रवाना नहीं हो गए तब तक युवाओं का हुजूम हेलीपैड के आसपास रहा. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस जवान लगातार युवाओं को पीछे रहने की हिदायत देते रहे. युवाओं ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि वो पीएम मोदी को देखने आए थे.

Also Read: प्रयागराज से PM नरेंद्र मोदी का मिशन इलेक्शन, ‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ से 6.66 करोड़ वोटर्स पर नजर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version