सरस्वती पूजा की तैयारी पुरी, सज गए पंडाल

विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजनोत्सव को लेकर फतेहपुर बाजार में मंगलवार को पूजन एवं अन्य सामग्री की खरीदारी को लेकर विशेष चहल-पहल रही. पूजन सामग्री एवं सजावट में काम आने वाले सामग्रियों के दुकानों पर भीड़ देखने को मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 5:25 AM
an image

जामताड़ा : जिले भर में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरस्वती पूजा बुधवार को है. मंगलवार को जामताड़ा बाजार में काफी चहल पहल रही. सुभाष चौक, गांधी मैदान के समीप पूजा की प्रसादी के लिए दुकानों काफी भीड़ रही.पूजा के दिन छात्र- छात्राएं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. शहर के विभिन्न पूजा समितियों की ओर से तैयारी अंतिम चरण में था. समिति के लोग पंडाल निर्माण, साज सज्जा में दिन भर सक्रिय रहे. जामताड़ा में फलों का बाजार सजा दिखा, जहां जमकर छात्र- छात्राओं ने खरीदारी की. केला, सेव, नारंगी, मिश्रीकंद, गाजर, बेर सहित अन्य फल को खरीदा. जामताड़ा कॉलेज, महिला कॉलेज, लखोटिया कंप्यूटर सेंटर, आदर्श मध्य विद्यालय, बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से पूजा होती है. कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में सरस्वती पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ क्षेत्र में सैकड़ों पूजा पंडालों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से होगी. मां शारदे की पूजा अर्चना को लेकर क्षेत्र के युवाओं सहित विद्यार्थियों में उत्साह बना हुआ है.

सरस्वती पूजा को लेकर जमकर हुई खरीदारी

विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजनोत्सव को लेकर फतेहपुर बाजार में मंगलवार को पूजन एवं अन्य सामग्री की खरीदारी को लेकर विशेष चहल-पहल रही. पूजन सामग्री एवं सजावट में काम आने वाले सामग्रियों के दुकानों पर भीड़ देखने को मिली. वहीं मिट्टी का कलश, धूप दानी, अगरबत्ती, घी, अरवा चावल, सुपारी, हल्दी, चंदन के अलावे प्रसाद के लिए मिश्रीकंद, बताशा, बैर, सरबतिया आलू, गाजर, सेब, केला, संतरा, बूंदिया आदि की लोगों ने खरीदारी की.

Also Read: जामताड़ा : नाला में झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारी शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version