कोलकाता : केंद्रीय मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के करीब कोलकाता पहुंचे. दमदम हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका स्वागत किया. पीएम के साथ केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देव श्री चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित सभी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. सीएम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनकी अगवानी की. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें