प्राइवेट जॉब वाले 1700 की EMI पर लाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 60km रेंज
ओकिनावा के इस स्कूटर में 250वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे 1.25 किलोवाट आवर की लिथियम आयन (डिटेचेबल बैटरी) से पावर सप्लाई होती है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है.
By KumarVishwat Sen | January 8, 2024 10:17 AM
Okinawa Lite Electric Scooter: अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं और काम पर जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं है, तो कोई बात नहीं. आपको किफायती ब्याज दर और महज 1700 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) किस्त पर इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे चलाने के लिए न तो आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और न ही इसका रजिस्ट्रेशन ही कराना होगा. बाजार में यह आपको करीब 60,000 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. आइए, इस सस्ते इलेक्ट्रिक के बारे में जानते हैं.
ओकिनावा लाइट प्राइस : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वेरिएंट लाइट स्टैंडर्ड में उपलब्ध है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी प्राइस 59,990 रुपये है.
ओकिनावा लाइट पावरट्रेन : ओकिनावा के इस स्कूटर में 250वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे 1.25 किलोवाट आवर की लिथियम आयन (डिटेचेबल बैटरी) से पावर सप्लाई होती है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है. इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
ओकिनावा लाइट सस्पेंशन : इस टू-व्हीलर स्कूटर के फ्रंट पर हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रॉलिक शॉकर्स दिए गए हैं.
ओकिनावा लाइट ब्रेक्स : ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फ्रंट पर डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट और रियर टायर का साइज़ 3.00-10 है। इसमें अलॉय व्हील्स लगे हैं, जो ट्यूबलैस टायर्स पर लिपटे हुए हैं.
ओकिनावा लाइट के फीचर : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर में पुश स्टार्ट ऑन और ऑफ, कलर्ड डिजिटल मीटर, पुश बटन पिलियन फुटरेस्ट, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डिटेचेबल बैटरी, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, पास स्विच, क्लॉक, ईबीएस शामिल हैं.
ओकिनावा लाइट कलर ऑप्शंस : ओकिनावा लाइट स्कूटर कुल 6 कलर ऑप्शंस पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट, सनराइज़ येलो, ग्लॉसी रेड, सी ग्रीन, मैटेलिक ऑरेंज में उपलब्ध है.
ओकिनावा लाइट साइज : इसकी लंबाई 1730 मिलीमीटर, चौड़ाई 690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1280 मिलीमीटर है.
ओकिनावा लाइट बुकिंग : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2,000 रुपये की टोकन मनी पर बुक कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है.
ओकिनावा लाइट डाउन पेमेंट : इसे खरीदने के लिए आपको 20,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा.
ओकिनावा लाइट ईएमआई : 20,000 रुपये के डाउन पेमेंट के बाद आपको 48 महीने में हर महीने करीब 1,700 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा. इसके बाद यह आपका हो जाएगा.