यूपी की जीत में चमके सुरेंद्र और प्रदीप नरवाल
यूपी योद्धा की जीत में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल की बड़ी भूमिका रही. प्रदीप नरवाल ने जहां अपनी टीम के लिए 6 प्वाइंट बनाये, वहीं सुरेंद्र गिल ने 8 प्वाइंट बनाये. जबकि आशू, सुमित और शुभम कुमार ने 3-3 प्वाइंट बनाये. इसके अलावा सब्सटीट्यूट खिलाड़ी श्रीकांत जाधव ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 3 प्वाइंट बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: इस दिन होगा प्रो कबड्डी का फाइनल, 21 से प्लेऑफ, देखें पूरा शेड्यूल
पहले हाफ में ही यूपी योद्धा का दबदबा
पहले हाफ में भी यूपी योद्धा ने अपना दबदबा बना लिया. पहले हाफ में यूपी का स्कोर जहां 18 था, तो यू मुंबा ने केवल 12 प्वाइंट बनाया. पहले हाफ में यूपी ने मुंबई को एक बार ऑल आउट किया. जबकि दूसरे हाफ में यू मुंबा ने दम दिखाया, लेकिन यूपी का जलवा बरकरार रहा. दूसरे हाफ में यूपी का स्कोर 17, तो यू मुंबा का स्कोर 16 था. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार ऑल आउट भी हुए.
प्वाइंट टेबल में यूपी योद्धा की बड़ी छलांग
यू मुंबा पर धमाकेदार जीत के साथ यूपी योद्धा ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा लिया है. लगातार दो जीत के बाद 68 अंक लेकर यूपी की टीम अब प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. इससे पहले दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर लगातार तीन हार के बाद यू मुंबा की टीम 9वें स्थान पर पहुंच गयी है. मुंबई का स्कोर 54 रन है.