PKL 2023 : जानिए कौन हैं पवन सहरावत, जिन्हें तेलगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ में खरीदा

पवन सहरावत इस ऑक्शन से पहले भी काफी चर्चा में रहे थे क्योंकि वे उस टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसने एशियन गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. प्रो कबड्डी लीग के लिए मुंबई में दो दिन का ऑक्शन आयोजित किया गया है.

By Rajneesh Anand | October 10, 2023 4:41 PM
an image

PKL 2023 Auction: प्रो कबड्डी लीग 2023 के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके हैं. उन्हें तेलगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा है. पवन सहरावत इस ऑक्शन से पहले भी काफी चर्चा में रहे थे क्योंकि वे उस टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसने एशियन गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. प्रो कबड्डी लीग के लिए मुंबई में दो दिन का ऑक्शन आयोजित किया गया है. पवन सहरावत को पहले दिन तेलगु टाइटंस ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.

दूसरे स्थान पर ईरान के खिलाड़ी मोहम्मदरेजा हैं, उन्हें इस बार पुणेरी पलटन ने 2.35 करोड़ में खरीदा है. तीसरे स्थान पर मनिंदर सिंह हैं उन्हें बंगाल वाॅरियर्स ने 2.12 करोड़ में खरीदा है. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: फजल और सिद्धार्थ हैं. फजल को गुजरात जाइंट्‌स ने 1.60 करोड़ में खरीदा है, जबकि सिद्धार्थ को हरियाणा स्टीलर्स ने एक करोड़ में खरीदा है. पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा था.

पवन सहरावत इंडियन रेलवे से जुड़े हैं और इन्होंने प्रो कबड्डी लोग की तीसरे सीजन से इसमें योगदान देना शुरू किया था. पवन सहरावत ने बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलना शुरू किया था. सीजन 5 में वे गुजरात जाइंट्‌स की तरफ से खेले. पवन सहरावत ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भी जीत दिलाया है. प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी के दूसरे दिन ईरानी अमीर मोहम्मद जफरदानेश सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें यू मुंबा ने 68 लाख में खरीदा है. जबकि राहुल चौधरी को कोई खरीदार नहीं मिला, वे ऑक्शन के दूसरे दिन अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपया था.

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की शुरुआत दो दिसंबर से होगी. प्रो कबड्डी लीग का आयोजन कैरावन फॉर्मेट में होगा और यह देश के 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किन शहरों में लीग के मैच खेले जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग के नौ सीजन का आयोजन काफी अच्छा रहा है और अब इस लीग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version