प्रदीप नरवाल ने दिखाया जलवा
मौजूदा लीग में अबतक असफल साबित हो रहे स्टार रेडर प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) सही समय पर अपने फॉर्म में लौट आये. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचाया. प्रदीप नरवाल ने 18 प्वाइंट बनाये. जबकि सुरेंद्र गिल (Surender Gill) और सुमित ने 5-5 प्वाइंट बनाकर प्रदीप का अच्छा साथ दिया. दूसरी ओर पुनेरी पलटन की ओर से भी असलम इनामदार ने भी अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये.
Also Read: Pro Kabaddi 2022: फॉर्म में लौटे प्रदीप नरवाल, यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 44-28 से रौंदा
यूपी योद्धा ने पहले हाफ में ही बनाया दबदबा
यूपी योद्धा ने पहले हाफ से ही पुनेरी पलटन पर अपना दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में यूपी का स्कोर 25 था, तो पुनेरी पलटन ने 17 प्वाइंट बनाये. पहले हाफ में जहां यूपी ने पुनेरी पलटन को दो बार ऑल आउट किया, वहीं पुनेरी पलटन ने यूपी को एक बार ऑल आउट किया.
Also Read: Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धा को 44-38 से हराया, असलम और मोहित का सुपर 10 रेड
दूसरे हाफ में भी यूपी का जलवा कायम
दूसरे हाफ में भी यूपी का जलवा कायम था. दूसरे हाफ में यूपी ने 17 प्वाइंट बनाये, तो पुनेरी पलटन का स्कोर केवल 14 था. दूसरे हाफ में भी यूपी ने पुनेरी पलटन को एक बार ऑल आउट किया.
Also Read: Pro Kabaddi 2022: पवन सेहरावत का जलवा, बेंगलुरु बुल्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया