पहले हाफ में ही यू मुंबा ने बनायी बढ़त
पहले हाफ में ही यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस पर बड़ी बढ़त बना ली थी. पहले हाफ में यू मुंबा का स्कोर 23 था, तो तेलुगु टाइटंस का स्कोर 17 था. पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार ऑल आउट भी किया.
Also Read: Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की हैट्रिक हार, पुनेरी पलटन ने 37-35 से हराया
दूसरे हाफ में भी यू मुंबा ने दबदबा कायम रखा
पहले हाफ में मिली बढ़त को यू मुंबा ने दूसरे हाफ में भी बरकरार रखा. दूसरे हाफ में यू मुंबा ने 19 प्वाइंट बनाये, तो तेलुगु टाइटंस ने केवल 18 प्वाइंट ही बना पाये. इस तरह यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को हराया.
दो ड्रॉ के बार यू मुंबा की जीत, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग
यू मुंबा की टीम को लगातार दो ड्रॉ के बार जीत मिली है. इस जीत से यू मुंबा ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली. यू मुंबा ने 12 मैच खेलकर केवल चार मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा. यू मुंबा ने 5 मैच ड्रॉ खेले हैं, जिससे 36 प्वाइंट लेकर यू मुंबा की टीम प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस की टीम केवल एक मैच जीतकर 18 प्वाइंट लेकर सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.