एएमयू में MLC डा तारिक मंसूर का विरोध जारी, सख्ती के चलते छात्र नहीं निकाल पाए प्रोटेस्ट मार्च

तारिक मंसूर के एएमयू कुलपति से इस्तीफा देने के बाद उनके खिलाफ तरह तरह से विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक पोस्ट वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2023 4:58 PM
an image

अलीगढ़ : तारिक मंसूर के एएमयू कुलपति से इस्तीफा देने के बाद उनके खिलाफ तरह-तरह से विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें ‘जनाजा तारिक मंसूर’ नाम से विवादित पोस्टर वायरल हुआ. एएमयू के आफताब हाल के मारीशन कोर्ट से बाबे सैय्यद गेट तक रैली निकालने की बात लिखी गई. पोस्ट को एएमयू के प्रॉक्टर टीम ने संज्ञान में लिया. इस पोस्ट में 15 दिसंबर 2019 को छात्रों पर बर्बरता का भी जिक्र है. जिस को याद करते हुए पूर्व कुलपति का जनाजा निकालने की तैयारी थी. हालांकि जैसे वायरल पोस्ट एएमयू प्रॉक्टर की संज्ञान में आया. प्रॉक्टोरियल टीम ने मारीशन हॉस्टल पर डेरा डाल दिया. जिसके बाद वायरल पोस्ट की हवा निकल गई.

एएमयू सिटीजंस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘जनाजा तारिक मंसूर’ नाम से पोस्टर वायरल किया गया. जिसके बाद अकाउंट को निजी कर दिया गया, ताकि पोस्ट किसी को न दिखे, लेकिन इससे पहले ही लोग पोस्टर को वायरल कर चुके थे. दरअसल पोस्टर में 15 दिसंबर 2019 को छात्रों पर बर्बरता का जिक्र है. वहीं शुक्रवार को शाम को पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के खिलाफ प्रोटेस्ट निकलना था. जिसका नाम दिया गया था जनाजा तारिक मंसूर, हालांकि जानकारी होने के बाद एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने मॉरिशन हॉस्टल में डेरा डाल दिया. साथ ही प्रॉक्टोरियल टीम को हॉस्टल के आसपास तैनात कर दिया गया. ताकि जनाजा तारिक मंसूर प्रोटेस्ट मार्च न निकाल सके. वहीं एएमयू प्रॉक्टर टीम की सख्ती के बाद विरोध करने वालों की जनाजा तारिक मंसूर निकालने की तैयारी धरी रह गई.

आपको बता दे कि डॉ तारिक मंसूर के एमएलसी बनने और एएमयू कुलपति के इस्तीफा देने के बाद से यह विरोध के सुर उठे है. डा तारिक मंसूर के इस्तीफा देने के बाद कैंपस में मिठाइयां बांटी गई. छात्रों ने डक प्वांइट पर जश्न ए चरागा मनाकर डा तारिक मंसूर को जालिम कुलपति की संज्ञा से नवाजा गया. वहीं रिटायर्ड प्रोफेसर ने डा तारिक मंसूर पर तंज कसते हुए कहा कि एमएलसी पद कुलपति की गरिमा के अनुरुप नहीं है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version