7वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में नडाल
राफेल नडाल 7वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा यानी उनके पास दो दिन का ब्रेक है. सेमीफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेत्तिनी या 17वीं रैंकिंग वाले गाएल मोंफिल्स से होगा.
Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण
रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल खिताब जीतने की दहलीज पर नडाल
राफेल नडाल रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े हैं. नडाल सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीत सके हैं और पिछले 13 में से सात क्वार्टर फाइनल हारे हैं. रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के नाम 20 पुरूष एकल खिताब हैं. रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल रहे हैं.
महिला वर्ग में मेडिसन कीस सेमीफाइनल में
महिला वर्ग में मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की. इस साल वह एडीलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें खिताबी जीत शामिल है. उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा.