रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में 14 फरवरी को झारखंड पहुंचेंगे. श्री गांधी गढ़वा से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. 15 फरवरी को वह सभा करेंगे. इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हो सकते हैं. श्री खरगे का झारखंड दौरा पहले से निर्धारित था. इधर बुधवार को कांग्रेस भवन प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आभार जताया और भावी कार्यक्रम की रणनीति बनायी. प्रभारी श्री मीर ने कहा : न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली यात्रा को आम लोगों ने अपार समर्थन दिया. पूरी कांग्रेस अभिभूत है. उन्होंने कहा कि रांची की जनसभा से राहुल गांधी ने शंखनाद कर कह दिया है कि एचइसी के ऊपर अडानी का ठप्पा नहीं लगने देंगे. इसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे. झारखंड के आदिवासी समुदाय को सरना धर्म कोड दिलाने के लिए कांग्रेस कृतसंकल्पित है.
संबंधित खबर
और खबरें