IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से आप कम पैसों में घूम सकते हैं कश्मीर

IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप किफायती कीमत पर कश्मीर घूमने को मिलेगा तो फिर आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में सारी डिटेल

By Shaurya Punj | October 25, 2023 12:57 PM
feature

अगर आप भी नवंबर के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

यह पैकेज पूरे 9 दिन और 8 रात का है. इसमें आपको फ्लाइट से अहमदाबाद से जम्मू ट्रेन से जाने और आने का टिकट मिलेगा.

इस टूर पैकेज के दौरान आपको कई सारी डेस्टिनेशन घूमने को मिलेगा. इसमें श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और जम्मू शामिल है.

इस टूर पैकेज की शुरुआत 33,800 रुपये से होगी. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा. यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की यात्रा ट्रेन के जरिए होगी.

5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,200 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,500 रुपये चार्ज है.

इस पैकेज में आपको ठहरने और खाने-पीने के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी. इस पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version