अगर आप भी नवंबर के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
यह पैकेज पूरे 9 दिन और 8 रात का है. इसमें आपको फ्लाइट से अहमदाबाद से जम्मू ट्रेन से जाने और आने का टिकट मिलेगा.
इस टूर पैकेज के दौरान आपको कई सारी डेस्टिनेशन घूमने को मिलेगा. इसमें श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और जम्मू शामिल है.
इस टूर पैकेज की शुरुआत 33,800 रुपये से होगी. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा. यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की यात्रा ट्रेन के जरिए होगी.
5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,200 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,500 रुपये चार्ज है.
इस पैकेज में आपको ठहरने और खाने-पीने के साथ ही कई सुविधाएं मिलेंगी. इस पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे