प्रदेश अध्यक्ष ने सीधे तौर पर आजसू-भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि पूर्व में गठबंधन की सरकार ने ही यह साजिश रची और आज हासिए पर है. कहा कि कांग्रेस पार्टी एक घर है यहां पर सभी को अधिकार है, अपनी दावेदारी करने की. यह आजसू पार्टी नही है जो घर के ही सदस्य को सीधे प्रत्याशी घोषित कर दे. प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को विकास नगर स्थित प्ले स्कूल में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो भी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे उसे हर हाल में जीत दिलाएंगे. बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई.
निषेधाज्ञा के दौरान हुई सभा
चुनाव को लेकर रामगढ़ जिला में दो दिन पूर्व निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी. लेकिन निषेधाज्ञा के बावजूद शुक्रवार को कांग्रेस की सभा हुई. इस संबंध में में पूछे जाने पर एसडीओ मो जावेद हुुसैन ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सभा की सूचना दी गई थी. लेकिन क्या सभा की अनुमति थी इस पर वे चुप्पी साध गये.
गुटबाजी पाटने के लिए पहुंचे थे प्रदेश अध्यक्ष
टिकट वितरण को लेकर व अन्य कारणों से रामगढ़ जिला में कांग्रेसियों में गुटबाजी नजर आने लगी है. ममता देवी के देवर के टिकट की दावेदारी के बाद गुटबाजी और तेज हो गयी है. आज हुये सम्मेलन में जिला चुनाव संचालन समिति के अधिकांश सदस्य नजर नहीं आये. एक प्रखंड अध्यक्ष को छोड़ कर कोई प्रखंड अध्यक्ष सम्मेलन में मौजूद नहीं थे. प्रदेश अध्यक्ष गुटबाजी को कितना पाट पाने में सफल हुये इस पर चर्चा होने लगी है.
Also Read: SAIL-बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन, 3000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान व संचालन प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रविंद्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, संजय लाल पासवान, सीपी संतन, बजरंग महतो, वीरेंद्र सिंह, धर्मराज राम, कमाल शहजादा, दिनेश मुंडा, राजेंद्र नाथ चौधरी, मंजू राय, अभिमन्यु तिवारी, काली स्वर्णकार, मोहम्मद गुलजार, लक्ष्मण महतो, शेखर पटवा, संजय साहू, मुकेश यादव, राजकुमार यादव, बैजू राय, अनु विश्वकर्मा, मिथिलेश गुप्ता, यमुना साव, केडी मिश्रा, सुधीर मंगलेश, ओमप्रकाश सिंह, भूपेंद्र महतो, राम विनय महतो, तारिक अनवर, अनिल मुंडा, राम विनय महतो, आजाद सिंह, नंदकिशोर बेदिया, शमशेर खान, संजीव गुप्ता, सुजीत पटेल, राजू वर्मा, सुधीर सिंह, सुनील करमाली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.