मेरठ: किसान नेता राकेश टिकैत ने मेरठ से केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी है. उन्होंने घोषणा की है कि 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान से देश भर के किसान सरकार को जगाने का कार्य करेंगे. मेरठ से इसकी शुरुआत हो चुकी है. राकेश टिकैत शुक्रवार को मेरठ में किसानों को संबोधित कर रहे थे.
किसानों के साथ छल हो रहा
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मेरठ में कहा कि किसानों के साथ छल हो रहा है. उनके नलकूपों पर मीटर लगाये जा रहे हैं. जिससे भविष्य में किसान की उपज की कीमत से अधिक बिजली का बिल वसूला जा सके. भूमि अधिग्रहण के मामले में भी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. आगामी 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश के किसान अपने मुद्दों को लेकर सरकार को जगाने का काम करेंगे.
Also Read: UP News: भाकियू की मेरठ में महापंचायत आज, राकेश टिकैत ने लगाया फोन पर धमकी देने का आरोप
किसानों के साथ ज्यादती हुई तो चुप नहीं बैठेंगे
किसान नेता ने कहा कि हमारे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. लेकिन किसी भी कीमत पर किसान आंदोलन बंद नहीं होगा. टिकैत परिवार में जो भी पैदा होगा वह किसान आंदोलनों के लिए ही पैदा होगा. इसी बीच उन्होंने गन्ना और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंच पर बुलाकर कहा कि अगर किसानों के साथ ज्यादती हुई तो चुप नहीं बैठेंगे.
चीनी मिलों को समय से भुगतान की चेतावनी दी
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गन्ना विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो चीनी मिल किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रही है, उसका गन्ना दूसरे चीनी मिल को हस्तांतरित करें. जिससे किसानों को उनकी फसल का दाम समय पर मिल सके. यदि चीनी मिलों ने समय पर भुगतान नहीं किया तो किसान स्वयं फैसला लेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि 30 साल पहले बाबा टिकैत के आंदोलन को याद किया और कहा कि मेरठ की धरती से किसानों ने हुंकार भर दी है. यह हुंकार पूरे भारत में जाएगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे