Cricketers Raksha Bandhan 2023: भारतीय क्रिकेटरों ने मनाया राखी का त्योहार, देखें तस्वीरें

Raksha Bandhan with Cricketers: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी राखी के त्योहार को मनाया और इन पलों को अपने फैंस संग शेयर किया है. श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत ने राखी पर क्रिकेटर्स और उनकी बहनों ने दी बधाई.

By Sanjeet Kumar | August 31, 2023 11:49 AM
an image

Cricketers Raksha Bandhan 2023 Celebration: देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित इस त्योहार के मौके पर हर तरफ खुशी का माहौल है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा का धागा (राखी) बांधकर लंबी उम्र की कामना कर रही हैं तो भाई भी उनकी सुरक्षा का वादा कर रहे हैं. इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर लोग सोशल मीडिया पर फोटोज या वीडियो शेयर कर इन खूबसूरत पलों को शेयर करते हैं. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी राखी के त्योहार को मनाया और इन पलों को अपने फैंस संग शेयर किया है.

श्रेयस अय्यर ने यूं मनाया राखी का त्योहार

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका रवाना होने से पहले अपनी बहन संग राखी के त्यौहार को मनाया. उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टाग्राम पेज से इस खूबसूरत वीडियो को शेयर किया. वीडियो में श्रेयस अपनी बहन संग राखी बंधवाते वक्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अय्यर ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. बता दें कि अय्यर काफी समय से चोटिल चल रहे थे लेकिन अब पूरी तरह ठीक हैं. वह एशिया कप स्क्वॉड में शामिल हैं और अभी श्रीलंका में हैं, जहां टीम का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है.

इन क्रिकेटर्स ने भी शेयर की तस्वीरें

युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल, ऋषभ पंत आदि क्रिकेटर्स और उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर राखी की तस्वीरें शेयर करते हुए त्योहार की बधाई दी. युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोनों की पहली रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. यह जिंदगी भर की यादें, हंसी और प्यार है.’ आपको बता दें कि युवराज सिंह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनके पहले एक बेटा था, अभी दूसरी बार वह बेटी के पिता बने हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version