रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कर रहे शादी?
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पिछले साल कंफर्म किया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. उसके बाद से ही कपल अक्सर साथ में किसी पार्टी या इवेंट में दिखते थे. खबरें थी की कपल अगले साल शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे है. एक्ट्रेस के भाई अमन ने ईटाइम्स से बातचीत में इसपर बड़ी बात कही, जिसके बाद एक्ट्रेस का इसपर रिएक्शन आया.
रकुल प्रीत सिंह बोलीं- यह अजीब है कि…
रकुल प्रीत सिंह ने शादी की अटकलों पर चुप्पी तोड़ने हुए लिखा, @AmanPreetOffl आपने कंफर्म किया? और मुझे बताया भी नहीं भाई. यह अजीब है कि कैसे मुझे अपनी लाइफ के बारे में खबर नहीं है. बता दें कि रकुल प्रीत सिंह के भाई ने कहा था, जब वह शादी करने का फैसला करेगी तो वह खुद इसकी घोषणा करेगी. दोनों फिलहाल अभी अपने-अपने प्रोजेक्ट में बिजी है. वहीं, एक अन्य सूत्र ने कबा, शादी 2023 में होगी और ये पक्का है. आखिर दोनों को एक-दूसरे से बहुत प्यार है और दोनों शादी में विश्वास रखते है.
Also Read: रकुल प्रीत सिंह ने कपिल देव और इस खास शख्स के साथ खेला गोल्फ, आयुष्मान खुराना ने किया रिएक्ट, VIDEO
जैकी भगनानी को डेट कर रही एक्ट्रेस
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था. एक्टर ने एक फोटो पोस्ट कर लिखा था, ‘तुम्हारे बिना दिन, दिन नहीं लगते. तुम्हारे बिना सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का कोई मज़ा नहीं है. आपका दिन आपकी मुस्कान की तरह सनी और आप की तरह खूबसूरत हो. हैप्पी बर्थडे माय लव.’
रकुल प्रीत सिंह की फिल्में
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्मों में ‘छतरीवाली’, आयुष्मान खुराना के साथ ‘डॉक्टर जी’ और ‘थैंक गॉड’ है. छतरीवाली में एक्ट्रेस एक अलग किरदार में दिखेंगी. फिल्म में वो एक कंडोम टेस्टर की भूमिका निभा रही है.