Viral Video: फ्लाइट में ढोलक बजाकर राम नाम का कीर्तन, मिलकर यात्रियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम

Viral Video - सोशल मीडिया के इस वायरवल क्लिप में, एक इंडिगो यात्री को श्रद्धेय भजन "रघुपति राघव राजा राम" प्रस्तुत करते हुए कुशलतापूर्वक ढोलक बजाते हुए देखा जा सकता है. वही साथ चल रहे यात्रियों को लय में ताली बजाते या गाते हुए देखा जा सकता है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 7, 2024 7:38 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए. यह कोई बता ही नहीं सकता. हर रोज कुछ ना कुछ वायरल हो ही जाता है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जो काफी यूनिक है. दरअसल इंडिगो के यात्रियों ने पूरी तरह से भरी हुई उड़ान में भक्तिपूर्ण महौल बना दिया है. लोकप्रिय भजन गाते हुए और ढोलक बजाते हुए दिखने वाले यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है. आपको बता दें कि यह वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लगभग दो सप्ताह बाद ‘एक्स’ (पुराना नाम ट्विटर) पर सामने आया है.

सोशल मीडिया के इस वायरवल क्लिप में, एक इंडिगो यात्री को श्रद्धेय भजन “रघुपति राघव राजा राम” प्रस्तुत करते हुए कुशलतापूर्वक ढोलक बजाते हुए देखा जा सकता है. वही साथ चल रहे यात्रियों को लय में ताली बजाते या गाते हुए देखा जा सकता है, हालांकि कुछ लोग निष्क्रिय पर्यवेक्षक बने रहना पसंद करते हैं.

Also Read: Google Maps ने बुरा फंसाया! शॉर्टकट के चक्कर में ऐसी जगह फंसा शख्स, बुलानी पड़ गई पुलिस, देखें Viral Video

आपको जानकारी के लिए बताते चले कि इस वायरल वीडियो को पोस्ट लिखने वक्त तक 886.8K बार देखा जा चुका है. आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पुराना नाम ट्विटर ) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को CBhoomia यूजर आइडी से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को देखकर प्यारे भजन का आनंद लें रहे हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग अलग रिएक्शन भी दे रहे है.

Also Read: Viral Video: हेलमेट में बैठा हुआ था सांप, देख कर कांप जाएंगे आप

एक यूजर ने टिप्पणी की कि इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. सार्वजनिक उपद्रव नहीं होना चाहिए. हर चीज़ का एक समय और स्थान होता है.” एक अन्य विनम्र अनुरोध में लिखा था, “सिर्फ एक सलाह: यह खतरनाक भी हो सकता है. अगर ये लोग अपनी उड़ान के उतरने के बाद श्री राम की पूजा करेंगे तो मैं इसकी सराहना करूंगा. लोगों को उड़ान के दौरान ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे ध्यान भंग हो. आप दूसरों को भी परेशान कर सकते हैं… हो सकता है कि विमान में कोई थका हुआ हो और आराम करना चाहता हो, हमें इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.’

Also Read: VIRAL: कुत्ते की ड्राइविंग देख आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version