Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनता के उत्साह है. दूसरी तरफ धनबाद पुलिस अलर्ट पर है. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. सभी डीएसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया है. साथ ही 500 से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ कंट्रोल रूप भी तैयार कर लिया गया है. जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया है. चिह्नित संवेदनशील इलाकों, खास कर कार्यक्रम स्थलों की ड्रोन कैमरे से निगरानी करायी जायेगी. सभी जगहों पर सुबह से अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती होगी. इधर 22 जनवरी को जिले में सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला शांति समिति की बैठक 21 जनवरी को टाउन हॉल में होगी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त वरुण रंजन करेंगे. एसएसपी एचपी जनार्दनन के साथ-साथ एसडीओ, सिटी व ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी व जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें