Ayodhya Ram Mandir Fake VIP Invite: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इन सबके बीच स्कैमर्स भी इस अवसर का भरपूर फायदा उठा कर लोगों को अपने जाल में फंसने का काम कर रहे हैं और उन्हें लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. स्कैमर्स कार्यक्रम के लिए लोगों को नकली वीआईपी इनवाइट ( VIP Invite ) भेज रहे हैं अगर आपको भी ऐसा कोई निमंत्रण मिल है, तो अभी से ही सावधान हो जाएं नहीं तो आप भी किसी बड़े स्कैम का शिकार हो सकते हैं और अपनी जीवन भर की कमाई गंवा सकते हैं. ऐसे में सावधानी ही आपकी बचाव है.
इस ऐप से हो सकता है धोखाधड़ी
हाल ही में मीडिया की एक रिपोर्ट सामने आई मीडिया है जिसके अनुसार, कई यूजर्स को ‘राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान. APK’ नाम से एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन मिला है, जो यूजर्स को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआईपी इनवाइट (VIP Invite ) ऑफर कर रहा है. मैसेज में कहा जा रहा है कि निमंत्रण पाने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इसे इंस्टॉल करें और यहां तक कि लोगों को इसे दूसरों तक शेयर करने के लिए भी कहा जा रहा है.
Also Read: VIRAL: 57 साल पहले ही बता दी गई थी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख! नेपाल के इस डाक टिकट पर लिखा है ऐसा
ये ऐप पूरी तरह से है फर्जी
रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि ये ऐप पूरी तरह से फर्जी है और ऐप में कुछ स्पाइवेयर होने की संभावना है, जो इंस्टॉल होने पर स्मार्टफोन को हैक करके यूजर्स का डाटा चुरा सकता है. आपके हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकता है. रियल टाइम लोकेशन से लेकर फाइनेंसियल फ्रॉड करने तक, यह ऐप स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है. यहां तक कि कांटेक्ट, प्राइवेट फोटो और वीडियो जैसी पर्सनल इनफार्मेशन भी चुरा सकता है.
इस स्कैम से iPhone यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर
बता दें कि ना तो सरकार द्वारा और ना ही राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी वीआईपी इनवाइट ( VIP Invite) के लिए कोई ऑफिसियल ऐप लॉन्च नहीं किया है. अगर सही में सरकार ऐसा कोई ऐप को लॉन्च करती या फिर राम मंदिर ट्रस्ट करती तो इसकी जानकारी आपको सरकार के हर प्लेटफार्म पर देखने को मिलती. इसलिए, यह एक फर्जी एप्लिकेशन है जिससे फाइनेंसियल लॉस और डाटा चोरी हो सकता है. हालांकि इस स्कैम से iPhone यूजर्स पूरी तरह सेफ हैं क्योंकि ऐपल यूजर्स को फोन में ऐप्स को साइड लोड करने की सुविधा नहीं देता है. आपको बता दें कि हाल ही में एक वेबसाइट ने राम मंदिर प्रसाद को फ्री में घर पहुंचाने का दावा किया है. हालांकि ये वेबसाइट फेक है या रियल इसकी पुष्टी आभी तक नहीं हुई है.
Also Read: Watch: एलन मस्क के टेस्ला रोबोट ने कर दिखाया कमाल, इंसानों की तरह कर रहा हर काम