रांची से अयोध्या का रूट और दूरी
अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर रांची से अयोध्या जाते हैं, तो आपको कुल 632 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. इसके लिए आपको रांची से राष्ट्रीय राजमार्ग-20 (एनएच-20) को पकड़ना होगा. एनएच-20 से आप रांची से हजारीबाग, बरही, डोभी, औरंगाबाद, डेहरी ओन-सोन, सासाराम से होते हुए भभुआ पहुंच जाएंगे. भभुआ के बाद आपको पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को पकड़ना होगा. इसे पकड़कर जौनपुर, सुलतानपुर होते हुए अयोध्या पहुंच जाएंगे. रांची से अयोध्या पहुंचने में आपको कुल 13 घंटा 32 मिनट का समय लगेगा.
रांची से अयोध्या जाने का खर्च
रांची से अयोध्या आप रॉयल एनफील्ड बुलेट पर सवार होकर जाते हैं, तो आपको इसके माइलेज के बारे में जानकारी होगी. नहीं भी है, तो हम आपको बता देते हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 1 लीटर पेट्रोल में तकरीबन 40 किलोमीटर का सफर पूरा करा देती है. अब अगर आप अयोध्या जाते हैं, तो इसके लिए एक तरफ से जाने के लिए आपको 16 लीटर पेट्रोल खरीदना होगा. इसके फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 13 लीटर की है. अब 16 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 1600-1700 रुपये खर्च करने होंगे. रांची से अयोध्या जाने और आने में आपको करीब 3200-3400 रुपये का पेट्रोल खरीदना होगा. इतना खर्च करने के बाद आप अपनी मर्जी के हिसाब से अयोध्या में रामलला का दर्शन करके लौट जाएंगे.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत
भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल की कीमत 1.73 लाख रुपये से शुरू होती है. यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट बेस, मिड और टॉप में उपलब्ध है.
Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक में 349 सीसी एयर-कूल्ड काउंटर बैलेंस्ड सिंगल सिलेंडर जे सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क देता है. यही इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 में भी मिलता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है.
Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के सस्पेंशन और ब्रेक्स
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चेनल एबीएस के साथ 300 एमएम फ्रंट और 270एमएम रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके बेस वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस के साथ रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच (फ्रंट) और 18-इंच (रियर) व्हील्स लगे हुए हैं, जिन पर 100-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर टायर चढ़े हैं.
Also Read: भगवान राम की सेवा में तैनात है TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, कर रही सिट्रोएन सी 3 के दांत खट्टे
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर
इस क्रूजर बाइक में क्लासिक 350 की तरह ही एलसीडी इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्लासिक 350 और मेट्योर 350 जैसा रोटरी स्विचगियर भी मिलता है. इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलैस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसका मुकाबला होंडा हार्नेस सीबी 350 और बेनेली इम्पीरियल से है. यह यामाहा एफजेड-एक्स और कावासाकी डब्ल्यू175 के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है.
Also Read: भगवान राम के पुष्पक विमान जैसी कार बना रही मारुति, ट्रेन-बस के उबाऊ सफर से मिलेगा छूटकारा