रणबीर कपूर ने नीतू कपूर के पैरों में रख दी थी पहली सैलरी, बेटे के प्यार को देख छलक पड़े थे मां के आंसू
रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, मुझे प्रेम ग्रंथ के लिए पहली बार 250 रुपये मिले थे. इसे मैंने अपनी मां के चरणों में रख दिया. अभिनेता ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम हैंडल और इसे पब्लिक अकाउंट बनाने पर भी बात की.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2022 2:58 PM
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर जल्द ही फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगे. फिल्म में उनके लुक को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब एक्टर ने अपनी फर्स्ट सैलरी के बारे में बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में, बताया कि प्रेम ग्रंथ के लिए उन्हें अपनी पहली सैलरी मिली थी. उन्होंने इसे अपनी मां नीतू कपूर के चरणों में ‘एक अच्छे लड़के की तरह’ रखा था. उन्होंने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम हैंडल और इसे पब्लिक अकाउंट बनाने पर भी बात की.
रणबीर ने नीतू कपूर को दी थी पहली सैलरी
Mashable India के साथ एक इंटरव्यू में, अपनी पहली सैलरी के बारे में पूछे जाने पर, रणबीर ने कहा, “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी, जो मुझे प्रेम ग्रंथ में सहायता करते हुए मिली थी. एक अच्छे लड़के की तरह, मैं अपनी मां के कमरे में गया और मैंने उसे उनके पैरों पर रख दिया. मॉम इसको देखकर काफी इमोशनल हो गई और वे रोने लगी. यह उन फिल्मी पलों में से एक था, जिसे मैंने किया था.”
रणबीर ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम का बताया राज
अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर ने कहा, “बात यह है कि मैं पोस्ट नहीं करता और मेरे कोई फॉलोअर्स नहीं हैं, तो क्या पॉइंट है? मेरे पास कुछ भी नहीं है. कोई बात नहीं है, लेकिन कभी मत कहो. मैं बना सकता था, लेकिन अभी, मैं ठीक हूं. मैं सोशल मीडिया के बिना काफी अच्छे से काम कर रहा हूं, लेकिन जैसा मैंने कहा, कभी कुछ भी हो सकता है.”
रणबीर के सीक्रेट अकाउंट पर बोले वरुण धवण
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए वरुण धवन ने रणबीर के सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “वो सीक्रेट अकाउंट आलिया का है.” इंटरव्यू के दौरान मौजूद नीतू भी उनके जवाब पर हंस पड़ी थीं. रणबीर इसी साल 14 अप्रैल को आलिया के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए. रणबीर के मुंबई स्थित घर पर हुई उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार वालों को ही इनवाइट किया गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अभिनेता के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. वह रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में भी है. अभिनेता शमशेरा में भी दिखाई देंगे. करण मल्होत्रा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.