बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट करेंगे रणवीर सिंह?
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 की तैयारियां शुरू हो गई है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर सिंह शो के सीजन 2 को होस्ट करेंगे. हालांकि अब ये कन्फर्म हो गया है कि वो शो होस्ट नहीं करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सोर्स ने बताया कि रणवीर सिंह द्वारा बिग बॉस ओटीटी होस्ट करने की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है.
इस वजह से बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट नहीं करेंगे रणवीर सिंह
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि रणवीर सिंह इस समय अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त है. एक्टर कई रोमांचक फिल्मों पर काम शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी घोषणा समय आने पर की जाएगी. बता दें कि पिछली बार दर्शकों ने उन्हें रियलिटी शो द बिग पिक्चर को होस्ट करते हुए देखा था.
Also Read: Ranveer Vs Wild With Bear Grylls Trailer: रणवीर सिंह के पीछे पड़ा भालू, ऐसे जान बचाकर भागे एक्टर
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल थी. वहीं, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में इस बार कुछ ऐसे कंटेस्टेंट होंगे, जो काफी लोकप्रिय हा. अबतक पांच नाम सामने आ चुके है, जिसमें कांची सिंह, महेश शेट्टी और पूजा गौर है. हालांकि पूनम पांडे औऱ संभावना सेठ को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि पूनम हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आई थी.
रणवीर सिंह की फिल्में
रणवीर सिंह की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी को लेकर चर्चा में है. इसके उनके अपोजिट आलिया भट्ट है. इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की मूवी सर्कस है. साथ ही फिल्म तख्त और बैजू बावरा भी है.