Home Badi Khabar VIDEO: ‘लेजा-लेजा रे महकी रात में’ गाने पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का कातिलाना डांस वायरल, आपने देखा क्या?

VIDEO: ‘लेजा-लेजा रे महकी रात में’ गाने पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का कातिलाना डांस वायरल, आपने देखा क्या?

0
VIDEO: ‘लेजा-लेजा रे महकी रात में’ गाने पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का कातिलाना डांस वायरल, आपने देखा क्या?

Rashami Desai dance video: बिग बॉस फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. पिछले दिनों रश्मि का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो सुपरहिट गाने ‘गेंदा फूल पर गजब डांस कर रही थी. अब एक बार फिर रश्म‍ि अपने नये वीडियो से तहलका मचा रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ले जा ले जा गाने में डांस कर रही है.

Also Read: Genda Phool गाने पर Rashami Desai का जबरदस्त डांस, एक्ट्रेस दीपिका और देवोलीना ने भी परफॉर्मेंस से लगाई आग, VIDEO

रश्म‍ि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें वो लेजा-लेजा रे महकी रात में गाने पर डांस कर रही है. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है. दो घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को अब तक 156,441 व्यूज मिल चुके है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे है.

इसके पहले रश्म‍ि ने ओपन एंड लूज शर्ट पहने तसवीरें शेयर की थी. इनमें उनका ग्लैमरस लुक देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कोट किया, ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘शुरुआत करने की हिम्मत करें’.

वहीं, कुछ समय पहले रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया था. वीडियो में रश्मि देसाई ने ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की टाइट्स पहनी हुई है. रश्मि देसाई के इस डांस वीडियो को फैन्स ने खूब पसन्द किया था.

वर्क फ्रंट पर रश्म‍ि देसाई नागिन 4 में शलाका के रोल में नजर आ रही हैं. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शो की शूट‍िंग बंद है. अब ऐसी खबर आ रही है कि लॉकडाउन के चलते अचानक पैदा हुई बजट की समस्या की वजह से इस धारावाहिक के कुछ बड़े कलाकारों को बाहर करने पर विचार किया जा रहा है. उन कलाकारों में से सबसे पहला नाम टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मि देसाई का है. खबर है कि कुछ ही समय पहले ही इस धारावाहिक का हिस्सा बनीं रश्मि लॉकडाउन के बाद जारी होने वाले इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version