Rashifal (Horoscope) Today: ज्योतिष के नौ ग्रहों में से 6 ग्रह जल्द ही वक्री होने वाले है. ग्रहों के न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त करने वाले शनि 11 मई सोमवार से ही मकर राशि में वक्री हो गए हैं. मकर राशि शनि कि स्वयं की राशि है. वहीं, कल 13 मई बुधवार को सुख और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले शुक्र भी वृष राशि में वक्री हो जाएंगे. वृष राशि भी शुक्र ग्रह की स्वयं की राशि है. 14 मई को शुभ ग्रह गुरु भी वक्री होंगे. इसके कुछ दिनों बाद 9 में से 6 ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. 6 ग्रहों के एक साथ व्रकी होना एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. राशिफल के हिसाब से आज के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे, बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी.आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए आज 12 मई मंगलवार का दिन…
संबंधित खबर
और खबरें